भारत रत्न
लता मंगेशकर के पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर था । लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था ।
उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर एक कुशल रंगमंचीय गायक थे । उनके पिता ने लता जी को पाँच साल की उम्र से संगीत सिखाना सुरु कर दिया था । उनके साथ उनकी बहने आशा, ऊषा और मीना भी संगीत सीखा करती थी ।
लता ने अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना किया ।उनको पतली आवाज़ के कारण शुरू -शुरू में बहुत से संगीतकारो ने काम देने से माना कर दिया । एक समय में लता जी की तुलना प्रसिद्ध पार्श्व गायिका नूरजहाँ से भी की जाती थी । धीरे-धीरे अपनी प्रतिभा और लगन के बाद उनको काम मिलना शुरू हो गया ।
लता जी को बचपन से ही उनके घर में कला और संगीत का माहौल मिला था । पाँच वर्ष की उम्र से ही उनको उनके पिता ने संगीत की शिक्षा देन शुरू कर दिया था । उनके पिता के नाटकों में लता जी अभिनय भी करने लगी थी । लता जी स्कूल भी गयी थी, लेकिन पहले ही दिन उनकी टीचर से अनबन हो गई।
1950 से 1970 तक भारतीय फ़िल्म संगीत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।इसी दौरान लता मंगेशकर की आवाज़ का जादू देखने को मिला ।इस दौरान लता जी एक बढ़कर एक गीत सुनने को मिले