किसी भी सामान को बेचने के लिए बाज़ार या एक जगह या फिर एक platform की जरूरत होती है. हमारे आस-पास के बाज़ारों में जो दुकाने होती हैं उस में अलग-अलग तरह के सामान होते हैं और ये सामान भी अलग-अलग brand के होते हैं. ग्राहक दुकान पर आते हैं ओर अपनी जरूरतों के हिसाब से सामान खरीद कर ले जाते हैं. इसे हम conventional marketing कह सकते हैं.
लेकिन आज के digital के दौर में रहन-सहन के अलावा मार्केटिंग के तौर-तरीके में भी बदलाव आया है और Affiliate Marketing भी इसी बदलाव का एक हिस्सा है. जब कोई व्यक्ति अपने Blog या Website या फिर कोई और online source पर किसी कंपनी के सामान को अपना product बेचने के लिए promote करता है उसे Affiliate Marketing कहते हैं और इस promotion के बदले वो कंपनी उस व्यक्ति को commission देती है.
आज जब internet आसानी से उपलब्ध है और लोग भी online shopping करना पसंद करते हों तो तो Affiliate Marketing की importance और बढ़ जाती है और इससे सभी फायदे में रहते हैं चाहे वो कंपनी हो जिसका product बिक रहा हो या वो व्यक्ति जो अपने प्लैटफ़ार्म पर product का प्रचार कर रहा है या फिर ग्राहक जो सामान खरीद रहा है.
Affiliate Marketing अपनी आमदनी बढ़ाने का अच्छा जरिया है और काफी लोग इसके माध्यम से अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं. लेकिन इससे फायदा तभी होगा जब ज्यादा से ज्यादा लोग उस blog या website को visit करें जिस पर product का promotion हो रहा है. ऐसा नहीं है कि सभी product पर एक जैसा commission मिलता है बल्कि commission भी इस बात पर निर्भर करता है कि वो किस तरह का product है.
इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी कंपनियाँ हैं जो अपने business को बढ़ाने के लिए Affiliate Marketing Programs चलाती हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे जुड़ सकें और उनके product ज्यादा बिकें.
ऐसी ही कुछ कंपनियाँ हैं :
- Flipkart
- Amazon
- HostGator
- vCommission
- GoDaddy
- HostGator
- Admitad
- Nearbuy
Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
Table of Contents
जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी के Affiliate Program से जुड़ता है तो वो कंपनी अपने product को promote करने के लिए banner या लिंक देती है जिसे अपने blog, website, facebook page या फिर कोई और platform पर add करना होता है. जब भी कोई visitor उस platform पर आने के बाद उस लिंक को click करता है तो कंपनी की website पर पहुँच जाता है जहाँ से वो सामान खरीद सकता है. सामान खरीदने के बाद उस platform के मालिक को commission मिलता है.
अब तो internet पर ऐसे कई online courses उपलब्ध हैं जो ये बताते हैं कि Affiliate Marketing से ज्यादा पैसे कैसे कमायेँ ?
Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ जानकारियाँ
- Affiliate Marketplace: कंपनियाँ जो अलग-अलग विषयों में Affiliate Programs करती हैं, उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है।
- Affiliates: जो व्यक्ति किसी Affiliate Marketing Program के साथ जुड़कर उस कंपनी के products को अपने platform यानि के Blogs, web site पर promote करता है उसे sources Affiliates कहते हैं.
- Affiliate ID: Affiliate Programs से जुडने के बाद Affiliate को एक Affiliate ID दी जाती है
- Affiliate link: Affiliates products की promotion करने के लिए कुछ links दिये जाते हैं. इन्हीं link की मदद से Visitors उस product की website पर पहुँचते हैं और वहाँ अपनी जरूरत के हिसाब से product खरीद सकते हैं.
Affiliate Marketing के sources:
- Blogging
- Youtube
- Website
- Facebook Page
Affiliate Marketing Program महत्वपूर्ण बातें
- Affiliate Marketing Program बिलकुल फ्री होता है और इसे कोई भी join कर सकता है.
- Affiliate link एवं google Adsense को एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
- Affiliate Marketing से अर्जित की गयी आमदनी को अपने bank account में transfer कर सकते हैं.
- Affiliate Marketing के द्वारा product को promote करने के लिए कोई भी social media platform का इस्तेमाल हो सकता है.
- Affiliate Marketing Program में आपको product बेचने पर ही पैसा मिलता है.